सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत
08:21 AM Jul 04, 2025 IST
संगरूर, 3 जुलाई (निस)
भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत से दो गांवों में मातम पसरा हुआ है। हाल ही में गांव शेरों निवासी बलविंदर सिंह और उनकी पत्नी मलकीत कौर जो बडरुखां से मस्तुआना साहिब माथा टेकने जा रहे थे, सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का इलाज लुधियाना के दयानंद अस्पताल में चल रहा था। इनमें से बलविंदर सिंह की पत्नी मलकीत कौर का 27 जून को निधन हो गया, जबकि बलविंदर सिंह का 2 जुलाई क निधन हो गया। आज बलविंदर सिंह का अंतिम संस्कार सैकड़ों स्थानीय निवासियों की मौजूदगी में गांव बडरुखां के श्मशानघाट में किया गया।
Advertisement
Advertisement