मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नकली दूध बना कर बेचने वाले पति-पत्नी काबू

08:42 AM Jun 29, 2025 IST

संगरूर, 28 जून (निस)
संगरूर जिले के गांव तरनजी खेड़ा में पुलिस ने फूड सेफ्टी विभाग की मदद से नकली दूध बनाने वाले पति-पत्नी को काबू किया है।
थाना छाजली के एसएचओ गुरमीत सिंह ने बताया कि एसएसपी संगरूर सरताज सिंह चाहल व डीएसपी सब डिवीजन दिड़बा डॉ. रुपिंदर कौर बाजवा के निर्देशानुसार उनकी टीम थाना प्रभारी ओंकार सिंह के साथ गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि दूध बेचने का काम करने वाले हरदीप सिंह व उसकी पत्नी गुरप्रीत कौर ने गांव तरनजीखेड़ा में दूध वितरण सोसायटी बना रखी है। हरदीप सिंह टैम्पो के माध्यम से आसपास के गांवों के विभिन्न फार्मों से दूध एकत्रित करके अपनी वितरण डेयरी में लाता है। इसकी आड़ में वह रिफाइंड और केमिकल वाले पाउडर आदि से भारी मात्रा में नकली दूध तैयार करता है और लोगों को असली दूध बताकर धोखा देता है और अवैध रूप से बेचता है। वह तैयार नकली दूध में अपनी वितरण समिति में खेतों से एकत्रित दूध की मिलावट भी करता है। पुलिस आरोिपयों पर केस दर्ज कर जांच कर रही है।

Advertisement

Advertisement