For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

आढ़ती की धमकी से आहत किसान ने फंदा लगा कर जान दी, केस दर्ज

10:16 AM May 07, 2024 IST
आढ़ती की धमकी से आहत किसान ने फंदा लगा कर जान दी  केस दर्ज
Advertisement

कैथल, 6 मई (हप्र)
पूंडरी क्षेत्र के गांव फरल के एक किसान ने सोमवार को फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक के बेटे ने पूंडरी के एक आढ़ती पर उसके पिता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए हैं। मृतक रामपाल राणा के पुत्र रवि राणा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता किसान थे और फसल अनाज मंडी पूंडरी के माता मनसा देवी ट्रेडिंग कंपनी के आढ़ती सुभाष शर्मा के पास बेचते थे। सुभाष शर्मा ने लेनदेन के काफी रुपए उसकी पिता की तरफ निकाल दिए, इसके बदले में एक एकड़ जमीन धोखाधड़ी से अपने किसी परिचित दीवान सैनी के नाम करवा ली। उस समय फरल गांव मे एक एकड़ जमीन की कीमत 30 लाख रुपये थी और सुभाष ने मेरे पिता के साथ धोखाधड़ी से व धमका कर 7 लाख 50 हजार रुपये देकर जमीन की रजिस्ट्री करवा ली। आढ़ती सुभाष ने उसके पिता को बहला-फुसला कर उसकी माता के नाम से पांच चैक खाली ले लिये। चार दिन पहले सुभाष उसके पिता से पूंडरी मे मिला और कहा कि उसके पास तुम्हारे चैक हैं या तो पैसे दे दो नहीं तो तेरी पत्नी के नाम वाले चैक कोर्ट में लगाउंगा। मेरे पिता ने कहा कि अब चैक किस बात के लगाओगे आपने मेरी एक एकड़ जमीन भी धोखाधड़ी करके ले ली है। रविवार को सुभाष उसके पिता को सड़क पर मिला और धमकी दी कि यदि उसके कहे अनुसार पैसे नहीं दिए तो तेरी पत्नी का कोर्ट में बुरा हाल करूंगा। उसके पिता शाम को घर आकर रोने लगे और सुभाष आढ़ती की धमकी के बारे में बताया। सुभाष की धमकी से उसका पिता ज्यादा परेशान हो गया। सोमवार को वह और उसकी माता सुबह चारा लेने के लिए खेत में चले गए। सोमवार सुबह सुभाष आढ़ती की धमकी से परेशान होकर उसके पिता ने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पूंडरी के थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि मृतक के बेटे की शिकायत पर आढ़ती राजकुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच के बाद आढ़ती को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×