मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बहन की लव मैरिज से आहत भाई ने मारा खुद को चाकू

06:12 AM Dec 31, 2024 IST

करनाल, 30 दिसंबर (हप्र)
जिला करनाल के घरौंडा हलके के रहने वाले एक युवक बहन द्वारा लव मैरिज से इतना आहत हुआ कि खुद को पेट में चाकू मार लिया। आनन-फानन में पुलिस जवानों ने घायल को जिला सिविल अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां पर घायल का इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही रामनगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि युवक घरौंडा हलके एक गांव का रहने वाला है।
वह सोमवार को अपनी बहन से मिलने सेफ हाउस आया था, बहन से मिलने के बाद युवक ने खुद को सेफ हाउस के बाहर चाकू मार लिया। इसके तुरंत बाद मौके पर तैनात पुलिस जवानों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
पता चला है कि युवक बहन द्वारा लव मैरिज से काफी आहत हैं। घायल की बहन सेफ हाउस में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, अभी युवक बयान देने की हालत में नहीं है। युवक की हालत ठीक होते ही बयान लिए जाएंगे। उसके बाद ही आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement