2 पेपर में फेल होने से आहत छात्रा ने नहर में लगायी छलांग, मौत
08:35 AM May 15, 2025 IST
करनाल, 14 मई (हप्र)
दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं आने पर एक छात्रा ने पश्चिमी नहर में कूदकर जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव नहर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया।
सदर थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को दसवीं का परीक्षा परिणाम आया था, परीक्षा में मैथ और साइंस में छात्रा फेल हो गई थी। इससे दुखी होकर छात्रा पश्चिमी नहर पर पहुंची और एक व्यक्ति से नहर की गहराई के बारे में पूछा, इसके बाद छात्रा ने नहर में छलांग लगा दी। तुरंत की सूचना पुलिस और गोताखोरों को दी गई। गोताखोरों ने नहर में छात्रा के शव की तलाश की, कुछ देर बाद नहर से छात्रा का शव बरामद किया गया।
Advertisement
Advertisement