मेडिकल सीटें ‘बेचने' से हुर्रियत का इनकार
12:02 PM Aug 24, 2021 IST
श्रीनगर (एजेंसी) :
Advertisement
हुर्रियत काॅन्फ्रेंस ने इन आरोपों से इनकार किया है कि संगठन के नेता कश्मीर में आतंकवाद का वित्तपोषण करने के लिए पाकिस्तान के मेडिकल कॉलेजों में सीट ‘बेचने’ में संलिप्त थे। मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाले हुर्रियत ने कहा कि वह इस दुष्प्रचार को पूरी तरह खारिज करता है। अधिकारियों ने कल कहा था कि हुर्रियत के दोनों धड़ों पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। आरोप था कि कश्मीरी छात्रों को पाक में एमबीबीएस सीट देने की जांच से पता चलता है कि कुछ संगठनों ने छात्रों से धन जुटाया, जो हुर्रियत का हिस्सा थे और इस धन का इस्तेमाल आतंकी संगठनों के वित्तपोषण में किया गया।
Advertisement
Advertisement