For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फ्लोरिडा की तरफ बढ़ा इडालिया तूफान

07:49 AM Aug 31, 2023 IST
फ्लोरिडा की तरफ बढ़ा इडालिया तूफान
Advertisement

सेडार की (अमेरिका), 30 अगस्त (एजेंसी)
मेक्सिको की खाड़ी में तूफान ‘इडालिया’ के मजबूत होने और भारी बारिश एवं बाढ़ की आशंकाओं के बीच फ्लोरिडा के संवेदनशील तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को क्षेत्र छोड़ने का आदेश जारी किया गया। इडालिया के प्रभाव से क्यूबा में बीते दो दिनों के दौरान भारी बारिश हुई। इसने मंगलवार दोपहर तक श्रेणी-2 के तूफान का रूप अख्तियार कर लिया था और शाम तक प्रभावित क्षेत्रों में 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने लगी थीं।
राष्ट्रीय मौसम सेवा ने इडालिया को ‘एक अभूतपूर्व घटना’ करार दिया, क्योंकि ज्ञात इतिहास में कोई भी बड़ा तूफान बिग बेंड से सटी खाड़ी से होकर नहीं गुजरा है। उल्लेखनीय है कि बिग बेंड वह क्षेत्र है, जहां फ्लोरिडा पैनहैंडल प्रायद्वीप की ओर मुड़ता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement