For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

तूफान ‘इडालिया’ फ्लोरिडा तट से टकराया, सड़कें लबालब

07:00 AM Sep 01, 2023 IST
तूफान ‘इडालिया’ फ्लोरिडा तट से टकराया  सड़कें लबालब
Advertisement

पेरी (अमेरिका), 31 अगस्त (एजेंसी)
तूफान ‘इडालिया’ बुधवार को तेज हवाओं के साथ फ्लोरिडा तट से टकराया जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। सड़कों पर पानी भर गया, जिसमें कार जैसे वाहन नाव की तरह तैरते नजर आए। स्थानीय लोगों ने सुरक्षित स्थानों की ओर जाना शुरू कर दिया है। पेरी शहर के निवासी बेलोन्ड थॉमस ने कहा, ‘हम पर तो मानो कहर टूट पड़ा है।’
खतरनाक श्रेणी-तीन के तूफान ‘इडालिया’ ने बुधवार सुबह सात बजकर 45 मिनट पर कीटन बीच के पास 205 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ दस्तक दी। हालांकि, दोपहर को तूफान कुछ कमजोर पड़ गया और हवाओं की रफ्तार 113 किलोमीटर प्रति घंटे रह गई। तेज हवाओं के असर से घरों की छतें उखड़ गईं और पेड़ धराशायी हो गए। फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस ने कहा कि फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। फ्लोरिडा में जिस क्षेत्र से तूफान टकराया वहां की आबादी काफी कम है और यह राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में से एक है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement