मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Hurricane Helen: अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र और फ्लोरिडा में हेलेन तूफान के कारण 44 लोगों की मौत

09:32 AM Sep 28, 2024 IST
एक सोशल मीडिया वीडियो से प्राप्त इस स्क्रीनग्रैब में 27 सितंबर को न्यूपोर्ट, टेनेसी, यू.एस. में बाढ़ वाले क्षेत्र का दृश्य। रॉयटर्स

पेरी (फ्लोरिडा), 28 सितंबर (एपी)

Advertisement

Hurricane Helen: अमेरिका (USA) के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र (southeastern region) और फ्लोरिडा (Florida) में ‘हेलेन' तूफान (Hurricane Helen) के कारण आई बाढ़ (flooding) और इससे जुड़ी घटनाओं में कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई है।

‘हेलेन' तूफान ने क्षेत्र में व्यापक तबाही (widespread destruction) मचाई है। इससे कई पेड़ (trees) उखड़ गए हैं और कई मकान (houses) क्षतिग्रस्त हो गए हैं। तूफान के कारण एक मकान पर पेड़ गिर जाने के कारण वहां रह रही एक महिला (woman), उसके एक महीने के जुड़वां बच्चे (one-month-old twins) तथा एक बुजुर्ग महिला (elderly woman) की मौत हो गई है।

Advertisement

घटनास्थल पर राहत-बचाव अभियान (rescue operations) के दौरान तीन अग्निशमन कर्मियों (firefighters) की भी मौत हो गई। ‘एसोसिएटेड प्रेस' (Associated Press) की गणना के अनुसार, ‘हेलेन' तूफान के कारण फ्लोरिडा, जॉर्जिया (Georgia), उत्तरी कैरोलाइना (North Carolina), दक्षिण कैरोलाइना (South Carolina) और वर्जीनिया (Virginia) में कम से कम 44 लोग मारे गए हैं।

तूफान ‘हेलेन' के कारण दक्षिणी जॉर्जिया के कुछ अस्पतालों (hospitals) में बिजली आपूर्ति (power supply) बाधित हो गई है।फ्लोरिडा के बिग बेंड (Big Bend) गांव में बृहस्पतिवार देर रात ‘हेलेन' तूफान ने दस्तक दी थी। उस दौरान तूफान की अधिकतम रफ्तार (maximum speed) 225 किलोमीटर प्रति घंटा (kilometers per hour) थी।

‘मूडीज एनालिटिक्स' (Moody’s Analytics) ने बताया कि तूफान के कारण 15 से 26 अरब अमेरिकी डॉलर (billion USD) की संपत्ति के नुकसान (property damage) की आशंका है।

Advertisement
Tags :
America NewsFlood in AmericaHindi NewsHurricane HelenHurricane in AmericaInternational newsअंतरराष्ट्रीय समाचारअमेरिका में तूफानअमेरिका में बाढ़अमेरिका समाचारहिंदी समाचारहेलेन तूफान