मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शीघ्र दूर होंगी रेवाड़ी एम्स की बाधाएं, उच्चाधिकारियों ने किया निरीक्षण

08:26 AM Dec 27, 2024 IST
रेवाड़ी के गांव माजरा में निर्माणाधीन एम्स में निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए निदेशक प्रो. मीनू सिंह और उप निदेशक ले. कर्नल अमित पराशर। -हप्र

रेवाड़ी, 26 दिसंबर (हप्र)
रेवाड़ी के गांव माजरा में निर्माणाधीन देश के 22वें एम्स में स्वास्थ्य सेवाओं को शीघ्र शुरू करने के लिए अधिकारियों ने कमर कस ली है। उच्चाधिकारियों ने इस मामले में एम्स परिसर का निरीक्षण व सभी निर्माण कार्यों की समीक्षा की। निर्णय लिया गया कि सडक़ मार्ग के बीच से गुजर रही रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज बनवाने के लिए शीघ्र ही रेलवे के अधिकारियों से वार्ता की जायेगी। माजरा में एम्स का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। यहां तक पंहुचने के लिए एप्रोच मार्ग के बीच से रेलवे लाइन गुजर रही है। एम्स के शुरू हो जाने की स्थिति में अस्पताल पहुंचने वाले लोगों के लिए यह रेलवे ट्रैक बाधा बन सकता है। इस मामले में एम्स रेवाड़ी की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह और उप निदेशक (एम्स प्रशासन) ले. कर्नल अमित पराशर ने संबंधित उच्चाधिकारियों की टीम के साथ एम्स परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद संस्थान भवन में ही कार्य प्रगति समीक्षा बैठक की गई। जिसमें उपायुक्त अभिषेक मीणा भी मौजूद थे। ले. कर्नल अमित पराशर ने कहा कि अस्पताल भवन का कार्य यद्यपि अभी शुरूआती चरण में है, लेकिन निर्माण कर रही कंपनियों से स्पष्ट कह दिया गया है कि बिल्डिंग निर्माण में उपयोग किए जा रहे संसाधनों व मेन पावर में व्यापक बढ़ोत्तरी की जाए। उन्होंने कहा कि बैठक में बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के अलावा सडक़ मार्ग और अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने पर भी चर्चा की गई।

Advertisement

Advertisement