मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

हंटर बाइडेन ने टैक्स चोरी आरोपों को स्वीकारा

08:11 AM Sep 07, 2024 IST

लॉस एंजिलिस, 6 सितंबर (एजेंसी)
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन ने अवैध रूप से बंदूक रखने के मामले में दोषी करार दिए जाने के कुछ महीनों बाद एक और आपराधिक मामले की सुनवाई से बचने के लिए संघीय कर चोरी के आरोपों को स्वीकार कर आश्चर्यजनक कदम उठाया। जो बाइडेन के बेटे ने लॉस एंजिलिस में संघीय अदालत में जूरी का चयन शुरू होने के कुछ घंटों बाद यह आश्चर्यजनक कदम उठाया। न्याय विभाग द्वारा किए गए इस मुकदमे में हंटर बाइडेन पर कम से कम 14 लाख अमेरीकी डॉलर का कर भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया गया है। हंटर बाइडन को बंदूक संबंधी मामले में जून में दोषी ठहराया गया था और उन्हें इस मामले में कुछ ही महीनों में सजा सुनाए जाने की संभावना है। न्यायाधीश ने कर चोरी मामले से जुड़े नौ आरोपों को पढ़ा जिसके तुरंत बाद हंटर बाइडेन ने कहा, ‘मैं दोषी हूं।’ इन आरोपों के तहत 17 साल तक की सजा का प्रावधान है। इस मामले में सजा 16 दिसंबर को सुनाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement