मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डल्लेवाल के समर्थन में दूसरे दिन भी भूख हड़ताल

07:04 AM Dec 19, 2024 IST
कैथल स्थित सचिवालय में धरने पर बैठे किसान व बिजली कर्मी। -हप्र

कैथल, 18 दिसंबर (हप्र)
भारतीय किसान मजदूर कमेरा वर्ग यूनियन ने खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में जिला सचिवालय कैथल में दूसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी रखी।
किसान नेता महावीर चहल नरड़ ने कहा कि जो किसान बॉडर पर बैठे हैं, उन पर सरकार अत्याचार कर रही है और किये गए वादों को पूरा नहीं कर रही।
खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत दिन प्रतिदिन कमजोर और नाजुक होती जा रही है। सरकार को स्वामीनाथन रिपोर्ट, न्यूनतम समर्थन मूल्य, किसान कर्ज माफी, बिजली बिल अधिनियम आदि किये गए वादे पूरे करने चाहिए।
आज धरने पर महिला जिला संयोजक राजबाला थूआ, नरेंद्र मागो माजरी, कृष्ण मालखेड़ी, बलकार मलिक, सुभाष बड़सीकरी, दीप कसान, जसविंदर हरसोला, जोगिंद्र कुंडू, महिंदर सहारण रामगढ़, बिन्दर सिरटा, मागता राम पाई आदि शामिल रहे।
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने धरने को समर्थन दिया, इनमें अमनदीप लाइनमैन, सतीश, सुरेन्द्र, सत्यवान बढ़सीकरी, दर्शन आदि कर्मचारी शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement