मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आमरण अनशन : डल्लेवाल की हालत बिगड़ी

06:52 AM Jan 18, 2025 IST

संगरूर, 17 जनवरी (निस)
जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 53वें दिन खनौरी बॉर्डर पर जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, कल रात उन्हें 3-4 बार उल्टियां हुईं और उन्होंने सिर्फ 150-200 मिलीलीटर पानी पिया। किसान नेताओं ने डॉक्टरों से डल्लेवाल की स्थिति पर देश को जानकारी देने की मांग की। हरियाणा से 10 किसान, जिनमें दशरथ मलिक, वीरेंद्र खोखर और अन्य शामिल हैं, 111 किसानों के साथ अनशन पर बैठ गए। किसान नेताओं ने कहा कि डल्लेवाल जी किसानों की जमीन, खेती और अगली पीढ़ी के लिए संघर्ष कर रहे हैं और देशभर के किसान उनके साथ खड़े हैं।

Advertisement

Advertisement