For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लोंगोवाल इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ भूख हड़ताल एवं धरना जारी

06:46 AM Feb 10, 2025 IST
लोंगोवाल इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ भूख हड़ताल एवं धरना जारी
सांकेतिक फोटो
Advertisement

संगरूर, 9 फरवरी (निस)
किसान संगठनों के समर्थन से संत हरचंद सिंह लोंगोवाल इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ शुरू हुआ धरना व भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रहा। प्रबंधन ने प्रदर्शनकारियों से कोई बातचीत नहीं की और नकारात्मक रवैया अपनाया हुआ है। कीर्ति किसान यूनियन के राज्य नेता भूपिंदर सिंह लोंगोवाल और बीकेयू (एकता आजाद) नेता करनैल सिंह, बीकेयू (एकता उगराहां) नेता बूटा सिंह जस्सीका ने कहा कि संत हरचंद सिंह लोंगोवाल इंजीनियरिंग कॉलेज बनाने के लिए लोंगोवाल के किसानों की काफी जमीन रोक ली गई थी, उस समय किसी ने नहीं सोचा था कि इस संगठन द्वारा जमीन देने वाले किसानों के परिवारों और शहर के निवासियों और क्षेत्र के लिए शिक्षा के लिए कोई विशेष सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। एक विशेष कोटा रखा जाए। जब शहरवासियों ने प्रबंधन के खिलाफ संघर्ष शुरू किया तो उस समय स्लाइट के निदेशक शैलेन्द्र जैन ने सहमति व्यक्त की कि जमीन देने वाले किसानों के परिवारों को संस्था में प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिया जायेगा, संस्था क्षेत्र के स्कूलों में जाकर बच्चों को संस्था में नामांकन के लिए प्रेरित करेगी तथा प्रवेश परीक्षा की तैयारी स्लाइट द्वारा निःशुल्क करायी जायेगी। अब मौजूदा प्रबंधन उन चीजों से दूर भाग रहा है। तीसरे समूह में काका सिंह, काला सिंह, उदे सिंह और सतगुर सिंह 24 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर बैठे ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement