For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सैकड़ों लोगों को करोड़ों की चपत लगाकर ठग हुए रफूचक्कर

01:37 AM Jul 09, 2025 IST
सैकड़ों लोगों को करोड़ों की चपत लगाकर ठग हुए रफूचक्कर
रेवाड़ी की कंकरवाली स्थित दुकान पर खड़ी पीडि़त महिलाएं।-हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 8 जुलाई (हप्र) : शहर रेवाड़ी में करोड़ों की चपत लगाकर कुछ लोग फरार हो गये। शहर में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां सैकड़ों लोगों ने लालच में आकर करोड़ों रुपये गंवा दिये। ठगी के शिकार होने वाले लोगों में अधिकांशत: मध्यम व गरीब वर्ग के लोग हैं। जैसे ही इस फ्रॉड का पता चला तो पीडि़त लोगों की भीड़ बेकाबू हो गई और वह ठगों की दुकान पर जा पहुंची। लेकिन वहां ताले लटके हुए मिले और ठग रफूचक्कर हो चुके थे।

Advertisement

इस तरह से हुआ सारा फ्रॉड

13 जून को नगर की कंकरवाली वाली बस्ती में बाहर से आये 4-5 लोगों ने किराये पर लेकर एक बड़ी दुकान पूर्णिमा ट्रेडर्स के नाम से खोली। इस दुकान पर बैठने वाले माथे पर तिलक व हाथों में कलेवा बांधे हुए थे। वे देखने व बात करने से साउथ इंडियन लगते थे। इन लोगों ने पास ही आदर्श नगर में भी एक कमरा किराये पर लिया। जिसमें लाखों रुपये कीमत के घरेलू उपकरण व फर्नीचर का माल भरा हुआ था।

लालच में फंसाया, करोड़ों की चपत लगाई

इन लोगों ने कुछ दिन समान बेचना शुरू किया और धीरे-धीरे लोगों को लालच में फंसाने वाली स्कीम के बारे में बताना शुरू कर दिया। उन्होंने प्लानिंग के अनुसार लोगों से कहा कि जो भी सामान आज खरीदेंगे तो वह अंकित रेट पर ही मिलेगा। यदि 6 दिन बाद लेंगे तो 25 प्रतिशत और 12 दिन बाद लेंगे तो 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। लेकिन इस योजना का लाभ उठाने के लिए पसंद किये गए सामान की पूरी पेमेंट पहले जमा करानी होगी। ताकि बुक कराया गया सामान मंगवाया जा सके।

Advertisement

50 फीसदी डिस्काउंट के नाम पर लगाई करोड़ों की चपत

अधिकांश लोगों ने 50 प्रतिशत का डिस्काउंट पाने के लिए लाखों रुपये जमा करवा दिये। कुछ महिलाओं ने तो रुपये जमा कराने के बारे में अपने परिजनों को भी नहीं बताया।

सभी को गया कि 7 जुलाई को माल आएगा और सभी को दे दिया जाएगा। सोमवार को लोग जब आदर्श नगर की दुकान पर पहुंचे तो वहां ताला लगा था। मंगलवार को भी जब दुकान पर ताला लटका मिला तो उनका माथा ठनका। लोग आदर्श नगर से कंकरवाली बस्ती की दुकान पर पहुंचे तो वहां भी ताले लटके हुए मिले। दोनों दुकानों को देखा गया तो वहां से पूरा माल गायब था। ठगी का शिकार भीड़ बढ़ने लगी। रामपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को आश्वासन दिया कि केस दर्ज कर ठगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

रामपुरा थाना प्रभारी विद्या सागर ने कहा कि पीडि़त लोगों ने सामूहिक लिखित शिकायत दी है। शिकायत की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि कितने लोगों के साथ ठगी हुई है।

Advertisement
Tags :
Advertisement