For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ट्रैकिंग पर निकले विभिन्न राज्यों के सैकड़ों एनसीसी कैडेट

07:36 AM May 23, 2024 IST
ट्रैकिंग पर निकले विभिन्न राज्यों के सैकड़ों एनसीसी कैडेट
रामपुर बुशहर के दत्तनगर क्षेत्र में बुधवार को ट्रैकिंग करते एनसीसी कैडेट। -निस
Advertisement

रामपुर बुशहर, 22 मई (निस)
रामपुर बुशहर उपमंडल के दत्तनगर में चल रहे एनसीसी कैडेटों के ऑल इंडिया ट्रैकिंग कैंप के पांचवें दिन आज विभिन प्रदेशों से आए एनसीसी कैडेट बटालियन कमांडर ले. कर्नल निर्मलजीत सिंह सिद्धू और एडम ऑफिसर ले. कर्नल नरेश कुमार के नेतृत्व में दत्तनगर के आसपास चिन्हित विभिन्न रूटों पर ट्रैकिंग पर निकले। कैडेट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दो समूहों में बांटा गया था। पहले समूह में 198 कैडेट व दूसरे समूह में 130 कैडेट शामिल रहे।
इस अवसर पर ले. कर्नल निर्मलजीत सिंह सिद्धू ने बताया कि मैदानी इलाकों से आए एनसीसी कैडेट्स इन पहाड़ों में करवाई जा रही एनसीसी साहसिक गतिविधियों से बहुत खुश हैं। इससे उन्हें इस दौरान हिमाचल की प्रकृति तथा संस्कृति से भी रूबरू होने का अवसर मिल रहा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×