गर्मी में इंसान, जानवरों को नहीं होगी पानी की किल्लत
कैथल, 11 मार्च (हप्र)
गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत से इंसानों और पशुओं को बचाने के लिए जिला प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीसी प्रीति ने मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और निर्बाध जल आपूर्ति के लिए निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में किसी भी क्षेत्र में पानी की किल्लत नहीं होनी चाहिए। शहरी व ग्रामीणों इलाकों में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से जारी रखें। कहीं पर सब मर्सिबल या अन्य साधन खराब हैं तो उसको समय रहते ठीक करवाए जाएं। इंसानों के साथ-साथ पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग, शहरी निकाय तथा बीडीपीओ यह सुनिश्चित करें कि कहीं पर भी पानी की बर्बादी न हो। कहीं पर भी पानी की लीकेज है, तो उसे तुरंत ठीक करवाया जाए। जल बचाने को लेकर आमजन को जागरूक किया जाए। गांव में जल बचाओ विषय को लेकर ग्राम सभा करवाई जाए। इसके साथ ही सभी पार्षदों भी सुश्चिित करें कि उनके वार्ड में पानी को लेकर आमजन को कोई समस्या न आए। बिजली विभाग को निर्देश दिए कि वे गर्मी के मौसम में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुश्चिित करें।