अमेरिका में 9/11 को हुआ मानवता पर हमला : मोदी
अहमदाबाद, 11 सितंबर (एजेंसी)
अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले को मानवता पर प्रहार बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि ऐसी त्रासदियों का स्थायी समाधान मानवीय मूल्यों में मिल सकता है। मोदी ने कहा कि 1893 में आज के ही दिन स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में विश्व धर्म संसद में अपने भाषण में दुनिया को भारत के मानवीय मूल्यों से परिचित कराया था।
प्रधानमंत्री ने न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के ट्विन टॉवर पर 9/11 के हमलों की 20वीं बरसी पर और अफगानिस्तान में तालिबान के नियंत्रण समेत अन्य घटनाक्रम के बीच यह बात कही। प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लोकार्पण करने के अवसर पर अपने विचार रख रहे थे। उन्होंने कहा कि सरदारधाम भवन में रोजगार के आकांक्षी और छात्रों को आवास एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने सरदार धाम – द्वितीय चरण के तहत कन्या छात्रावास का भूमि पूजन भी किया। उन्होंने कहा कि इन आतंकवादी हमलों से मिली सीख को हमें याद रखना है तो हमें पूरे विश्वास के साथ मानवीय मूल्यों के लिए प्रयास करते रहना होगा।
मोदी ने तमिल कवि सुब्रमण्य भारती की पुण्यतिथि पर तमिल अध्ययन के लिए पीठ स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘‘आज इस अवसर पर मैं एक महत्वपूर्ण घोषणा भी कर रहा हूं। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में सुब्रमण्य भारती जी के नाम से एक पीठ स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। तमिल अध्ययन पर ‘सुब्रमण्य भारती चेयर’ बीएचयू के कला संकाय में स्थापित होगी।’