गुरुद्वारा सिंह शहीदां में विशाल प्रभात फेरी
मोहाली, 2 दिसंबर (निस)
सोहाना के ऐतिहासिक गुरुद्वारा सिंह शहीदां में सातवें जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब अमर शहीद बाबा हनुमान सिंह जी की जयंती मनाने के लिए एक भव्य प्रभात फेरी का आयोजन आज किया गया। यह यात्रा सुबह 5. 30 बजे नितनेम प्रार्थना के बाद शुरू हुई और हंसाली खेड़ा (फतेहगढ़ साहिब) में ब्रह्म ज्ञानी संत बाबा अजीत सिंह जी के स्थान पर समाप्त हुई। इस यात्रा में संगत के लिए रास्ते में श्रद्धालुओं ने जगह -जगह पर गुरु का लंगर लगा रखा था । संत बाबा परमजीत सिंह हंसाली वालों ने प्रभात फेरी में आई संगतों को दर्शन दिए। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता ने बताया कि 3 दिसंबर को इस स्थान पर जत्थेदार बाबा हनुमान सिंह की जयंती बड़े ही श्रद्धा भाव से उत्साहपूर्वक मनाई जा रही है। सुबह 9 बजे श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डाला जाएगा। इसके बाद गुरमत समागम होगा। इस दिन प्रातः 8से सायं 6 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। पूरे दिन गुरु का लंगर चलेगा।