शिवधाम बागोत में विशाल कांवड़ मेला 15 को
कनीना (निस)
कनीना सब डिवीजन के गांव बागोत स्थित बाघेश्वर धाम में 15 जुलाई को विशाल कांवड़ मेले का आयोजन किया जायेगा। उत्तर भारत के प्रसिद्ध शिवालय में सावन माह की त्रयोदशी के दिन जलाभिषेक के दौरान शिवभक्तों द्वारा किया जाने वाला बम-बम का उद्घोष दूर तक गुंजायमान होगा। शिवभक्त गोमुख व हरिद्वार से कावंड़ लेकर चल पड़े हैं जिनके आगामी मंगलवार तक पहुंचने का अनुमान है। इस कांवड़ मेले में शिव भोले के जयकारों के बीच लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ती है, जिसे नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंताम किये जाते हैं। मंदिर के महंत रोशनपुरी ने बताया कि कोरोनाकाल में दो वर्ष मेले का आयोजन नहीं हो सका था। मेला कमेटी के सदस्यों कैलाश चंद, महिपाल नंबरदार, जिले सिंह, सुशील कुमार, राजेंद्र ने कहा कि सोमवार 10 जुलाई से शिवभक्तों की भीड़ बढ़ने लगेगी। मुख्य मेला त्रयोदशी 15 जुलाई को आयोजित होगा।