For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव

10:48 AM Jul 24, 2024 IST
शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव
Advertisement

मुंबई, 23 जुलाई (एजेंसी)
वायदा एवं विकल्प सौदों पर प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) बढ़ाने का मंगलवार को बजट में प्रावधान किए जाने से घरेलू शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव रहा। हालांकि, मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी आखिर में मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स एक समय 1,200 अंक से ज्यादा गोता लगा गया था। लेकिन बजट भाषण खत्म होने के बाद इसने धीरे-धीरे अपने नुकसान की काफी हद तक भरपाई कर ली। कारोबार के अंत में यह 73.04 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 80,429.04 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के समूह में शामिल टाइटन ने छह प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई जबकि आईटीसी में पांच प्रतिशत से अधिक की बढ़त रही। एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, एसबीआई के शेयरों में सर्वाधिक गिरावट देखी गई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement