मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बद्दी के लक्कड़ डिपो के पास दुकानों में भीषण आग, कई दुकानें जलीं

07:35 AM Jan 05, 2025 IST

बीबीएन, 4 जनवरी (निस)
बद्दी के तहत झाड़माजरी स्थित लक्कड़ डिपो के पास बनी तीन दुकानों में भीषण आग से लाखों के नुकसान का अनुमान है। घटना बीती देर रात की है जब दुकानदार अपनी दुकानें बंद करने के बाद घर चले गए। रात करीब 2 बजे उन्हें फोन पर दुकानोें में आग की सूचना मिली। जब वे मौके पर पहुंचे तो उनकी ओर से दकदल विभाग को सूचित किया गया, देखते ही देखते आग ने विराट रूप धारण कर लिया। दमकल विभाग बद्दी की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन इस आगजनी में तीन दुकानों में रखा हुआ सारा सामान जलकर खाक हो गया है। दुकानें प्रवासी व्यक्तियों की बतायी जा रही है।
इस अग्निकांड में तीन दुकानें जलकर खाक हुई और करीब साढ़े 6 लाख से ज्यादा का नुकसान आंका गया है। पीड़ित दुकानदार लोकेंद्र सिंह और मनदीप ने सरकार और प्रशासन से उचित मुआवजे की गुहार लगाई है।

Advertisement

Advertisement