For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दुकान में भीषण आग, पिता-पुत्र झुलसे, सफदरजंग अस्पताल रेफर

06:35 AM Jan 06, 2025 IST
दुकान में भीषण आग  पिता पुत्र झुलसे  सफदरजंग अस्पताल रेफर
Advertisement

गुरुग्राम, 5 जनवरी (हप्र)
गुरुग्राम के ओल्ड रेलवे रोड पर स्थित रेवड़ी-गज्जक की दुकान में शनिवार रात करीब दो बजे लगी भीषण आग से सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पाकर दुकान संचालक पिता-पुत्र मौके पर पहुंचे। दुकान की ऊपरी मंजिल पर करीब 10 कारीगर सो रहे थे।
दोनों पिता-पुत्र उन्हें जगाने के लिए जब ऊपर जाने लगे तो आग की चपेट में आ गए। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें दिल्ली सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि दुकान संचालक के पुत्र की हालत काफी गंभीर है। यहां ओल्ड रेलवे रोड पर रेवड़ी-गज्जक की काफी बड़ी दुकान थी।
रोजाना की तरह शनिवार की रात को भी दुकान संचालक राजू व उसका बेटा दुकान बंद करके गए थे। रात को करीब दो बजे उनकी दुकान में आग लग गई। आग लगने की सूचना पाकर दोनों पिता-पुत्र मौके पर पहुंचे। तब तक आग की सूचना पाकर फायर ब्र्रिगेड की गाडिय़ां भी पहुंच चुकी थी। साथ ही पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंचे।
फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। आग फैलती ही जा रही थी। दुकान की ऊपरी मंजिल पर करीब 10 कारीगर सो रहे थे और दरवाजा बंद थे। उन्हें उठाने के लिए दुकान संचालक राजू व उसका बेटा ऊपर जाने लगे। इसी दौरान वे आग की चपेट में आ गए। इससे पहले कि वे अपने बचाव कर पाते, दोनों आग में बुरी तरह से झुलस गए। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया गया।
राजू का बेटा काफी ज्यादा झुलस गया। आग का पता लगते ही ऊपर सो रहे कारीगर पड़ोस में छत पर कूदे और अपनी जान बचाई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement