ओमैक्स सिटी में बने फ्लैटों में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
रोहतक, 20 दिसंबर (निस)
ओमेक्स सिटी फेस-2 में बने फ्लैटों में शुक्रवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में भयंकर आग लग गई । इससे करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया। फ्लैटों में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की करीब आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। हालांकि अभी आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम को ओमैक्स सिटी फेस टू में बने फ्लैट नंबर 527 में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी बिल्डिंग में बने अन्य फ्लैट भी आग की चपेट में आ गए। फ्लैट में रहने वाले लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई और इसकी सूचना तुंरत दमकल विभाग व पुलिस को दी। आग लगने से सभी फ्लैटों में रखा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। फ्लैट में रहने वाले लोगों ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहयोग की अपील भी की है।