For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

दवाई फैक्टरी में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

10:55 AM Jun 01, 2024 IST
दवाई फैक्टरी में लगी भीषण आग  लाखों का नुकसान
Advertisement

फरीदाबाद, 31 मई (हप्र)
भारत कॉलोनी के पास हरी विहार में अनु प्रोडक्ट के नाम से चल रही एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। फिलहाल आग लगने के कारणों के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बता दें कि इस कंपनी में दवाई बनाने का काम हो रहा था और यहीं पर दवाइयों को स्टोर भी किया गया था। जिसके चलते यहां पर केमिकल्स भी रखे हुए थे और आग लगने के चलते केमिकल से निकलने वाली बदबू से मौके पर ठहरना भी काफी मुश्किल हो गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की लगभग दो दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग शुक्रवार सुबह छह बजे लगी थी और लगभग एक बजे तक इस पर काबू पाने का प्रयास किया गया। जिसमें लगभग 30 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची थी। इस मामले में फैक्टरी संचालक से जब बात करने का प्रयास किया गया तो उसने कुछ भी बोलने से मना कर दिया, लेकिन स्थानीय लोग इलाके में चल रही इस फैक्टरी का कड़ा विरोध करते नजर आए। स्थानीय निवासी सुनील चौहान ने बताया कि यहां पर अकसर बदबू आती है जिसके चलते सांस लेने में भी दिक्कत होती है।आज जब आग लगी तो आग लगने के चलते केमिकल से निकलने वाली बदबू के कारण आसपास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। वह जब भी इसकी शिकायत करने के लिए थाने में जाते हैं तो पुलिस से साथ गांठ करके कंपनी संचालक इस पर कार्रवाई नहीं होने देता। इस मामले में दमकल विभाग के कर्मचारी भावी चन्द ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद ही वह लोग अपनी दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद इस भीषण गर्मी में इस आग पर काबू पाया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×