For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कबाड़ और लकड़ी के गोदाम में भीषण आग

06:41 AM May 30, 2024 IST
कबाड़ और लकड़ी के गोदाम में भीषण आग
पिंजौर के गांव शाहपुर स्थित कबाड़ के गोदाम में आग लगने के बाद उठता काला धुआं। -निस
Advertisement

पिंजौर, 29 मई (निस)
पिंजौर-नालागढ़ नेशनल हाईवे पर स्थित ब्लॉक के गांव शाहपुर स्थित प्लास्टिक के कबाड़ के गोदाम में सुबह आग लग गई जिसे कालका और बद्दी की 5 दमकलों ने लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया ही था कि थोड़ी दूरी पर गांव मढ़ावाला स्थित लकड़ी के एक गोदाम में भी भीषण आग भड़क गई जिसे देर शाम तक कई दमकल की गाड़ियों ने बुझाया। इतना ही नहीं शाहपुर एवं आसपास के लोगों के अनुसार प्लास्टिक के गोदाम में आग लगने के लगभग डेढ़ घंटे बाद कालका से दमकल की गाड़ी पहुंची । यदि दमकल की गाड़ी समय पर पहुंचती तो आग इतनी अधिक ना भड़कती। यह प्लास्टिक का गोदाम रिहायशी इलाके के साथ सटा हुआ है। एहतियातन आसपास के घरों को खाली करवाया गया। इन घरों में अधिकतर बद्दी, बरोटीवाला की कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी रहते हैं। सुबह लगभग 11 बजे शाहपुर के गोदाम में आग लगी जिसे दोपहर 3 बजे तक बुझाया जा सका। उसके कुछ समय बाद ही मढ़ावाला गोदाम में आग लग गई। मौके पर मढ़ावाला पुलिस चौकी इंचार्ज मानसिंह भी अपनी टीम के साथ पहुंच गए थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×