मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कैफे में भीषण आग, अन्य दुकानें भी चपेट में आईं

06:58 AM Jul 16, 2024 IST
नयी िदल्ली में सोमवार को मयुर िवहार में कपड़ा की दुकान में लगी आग पर काबू पाते दमकलकर्मी। -प्रेट्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (एजेंसी)
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में एक कैफे में भीषण आग लग गई और इमारत की ऊपरी मंजिलों पर स्थित कई दुकानें भी जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने बताया कि इमारत के भूतल पर बने कैफे में रविवार रात लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पहली तथा दूसरी मंजिल की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन दमकल की तीन-चार गाड़ियां अब भी घटनास्थल पर हैं और ‘कूलिंग’ (आग लगने के बाद घटनास्थल को ठंडा करन‍े) की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया, ‘हमने दमकल की 25 गाड़ियों को मौके पर भेजा। इमारत की छत से एक व्यक्ति को निकाला गया।’ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दो भाई अमरप्रीत सिंह और सुमनजीत सिंह रात नौ बजकर 30 मिनट पर अपनी दुकानें बंद करके घर चले गए थे। उनकी पहली और दूसरी मंजिल पर तीन दुकानें हैं। अधिकारी ने बताया कि रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर उन्हें कुछ स्थानीय लोगों ने उनकी दुकानों में आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद उन्होंने पांडव नगर थाने को सूचित किया। उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग भूतल स्थित कैफे में लगी और बाकी दो मंजिलों तक फैल गई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement