ला-पिनोज पिज्जा शोरूम में भीषण आग
07:48 AM Apr 26, 2025 IST
मोहाली (हप्र) : सेक्टर-82 स्थित ला- पिनोज पिज्जा के शोरूम में बृहस्पतिवार देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने से शोरूम में पड़ा सामान जल कर राख हो गया। शोरूम मालिक अंकुर अग्रवाल के अनुसार आग रात के समय लगी और कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में लगभग 30 से 35 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की चपेट में आकर शोरूम में रखी कई डिलीवरी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मोटरसाइकिलें, एक्टिवा, जनरेटर, एसी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर पूरी तरह खाक हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की मदद से स्थिति को नियंत्रित किया गया।
Advertisement
Advertisement