मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हसन खां के बलिदान दिवस कार्यक्रम में पहुंचेगी भारी भीड़ : नायब सैनी

08:55 AM Mar 05, 2024 IST
नूंह जिले के कस्बे नगीना में सोमवार को कार्यकर्ताओं से रूबरू होते नायब सिंह सैनी। -हप्र

गुरुग्राम, 4 मार्च (हप्र)
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने सोमवार को कहा कि नगीना की धरती से हसन खां मेवाती की शहादत का बिगुल दुनिया में बजेगा। इस लकीर को बड़ा करने के लिए 9 मार्च को प्रदेश स्तरीय रैली रखी गई है। मुख्यमंत्री 17 मार्च 1527 बलिदान दिवस की छुट्टी करने की घोषणा करेंगे। महाविद्यालय में लगने वाली उनकी प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा।
नगीना वाटिका में भाजपा के नेताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि मेवात की जनता हसन खां के बलिदान दिवस में शामिल होने के लिए न केवल ट्रैक्टर-ट्राली और गाड़ियों में आएगी, बल्कि हजारों की संख्या में पैदल भीड़ रैली का हिस्सा बनेगी। उन्होंने कहा कि एक लाख करोड़ के बजट से दिल्ली-मुंबई-एक्सप्रेसवे जिले के बीच से बनाया गया है। यहां 371 करोड़ की रेनीवेल परियोजना से घरों तक पानी पहुंच रहा है। रोजका मेव में औद्योगिक नगरी विकसित की गई है। महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर, किसानों को किसान सम्मान निधि के 6 हजार रुपये और गरीबों को इलाज के लिए 5 लाख के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं।
प्रदेशाध्यक्ष ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लाल यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वो बुढ़ापे में बौखला गए हैं। उनकी प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के लिए उन्हें बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन, पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद, विधायक जगदीश नैयर, कामां विधायक नोक्षम, पूर्व विधायक नसीम अहमद, जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल, पूर्व अध्यक्ष भानीराम मंगला, पूर्व अध्यक्ष औरंगजेब, पूर्व एमडीए चेयरमैन खुर्शीद राजाका, जिला परिषद अध्यक्ष जान मोहम्मद, मीडिया सलाहकार अजय गौड, मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ, भाजपा नेता हबीब हमननगर, जिला महामंत्री शिवकुमार, जिला उपाध्यक्ष ताहिरा अजमत, जफरुद्दीन, सोनू राजा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement