आरडब्ल्यूए के साथ मीटिंग करे एचएसवीपी के ईओ : सिंह
पानीपत, 29 नवंबर (हप्र)
पानीपत के हूडा सेक्टरों के रेजीडेंट्स एसोसिएशन जिला संयोजक बलजीत सिंह ने शुक्रवार को बताया कि शहर के हूडा सेक्टरों में स्थानीय वासियों को धरातल पर मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है। हूडा के पांच सेक्टरों में करीब डेढ़ साल से सड़कों की सफाई का कार्य बंद पड़ा है। हालांकि इसको लेकर विभिन्न सेक्टरों की आरडब्ल्यूए ने लिखित में संपदा अधिकारी को मांग पत्र दिया हुआ है लेकिन डेढ़ साल से इन पांच सेक्टरों की सफाई का टेंडर ही नहीं हो गया है। उन्होंने कहा कि जब हूडा सेक्टरवासी सभी डेवलपमेंट चार्ज अदा कर रहे है तो सभी मूलभूत सुविधाएं तो सेक्टर वासियों को मिलनी चाहिये। उन्होंने कहा कि ताऊ देवी लाल पार्क की सफाई और पेड़-पौधे लगाने का टेंडर दिया हुआ है, पर सारा कूड़ा-कचरा पार्क की दीवारों के पास ही डाला जा रहा है। सेक्टर 6 व 7 की डिवाइडिंग रोड पर कूड़ा ही कूड़ा नजर आता है। वहीं संयोजक बलजीत सिंह ने कहा कि सभी सेक्टरों की आरडब्ल्यूए की मांग है कि एचएसवीपी के संपदा अधिकारी द्वारा 16 दिसंबर तक लिखित में मीटिंग का बुलाया नहीं दिया गया तो 23 दिसंबर से हूडा सेक्टरों के लोग एचएसवीपी के ईओ और कार्यालय का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हूडा सेक्टर वासी चाहते है कि एचएसवीपी के संपदा अधिकारी सभी समस्याओं का समाधान करवाये नहीं तो मजबूरन हूडा वासियों को सड़कों पर आना पड़ेगा। वहीं उन्होंने कहा कि डेढ़ साल से सेक्टर 7,8,18, 24 व 40 में सड़कों की सफाई का टेंडर न होने के मामले की जांच करवाई जाये और इसमें जो भी अधिकारी दोषी मिले तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाये।