मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एचएसवीपी ने अवैध झुग्गी-झोपड़ियों को किया ध्वस्त

06:32 AM Jan 14, 2025 IST
रेवाड़ी में सोमवार को एचएसवीपी द्वारा अवैध कब्जा हटाने के दौरान कब्जाधारियों को खदेड़ती पुलिस।- हप्र

रेवाड़ी, 13 जनवरी (हप्र)
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने सोमवार को रेवाड़ी में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान चलाया। गढ़ी बोलनी रोड और सेक्टर 19 में चली कार्रवाई में अवैध रूप से बनी झुग्गी-झोपड़ियों को तोड़ा गया और विभागीय जमीन पर किए गये अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान लोगों व पुलिस के बीच कुछ नोंक-झोंक भी हुई।
एचएसवीपी के ईओ दीपक घनघस कुमार के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। विभाग ने रोड़ी-बजरी का अवैध व्यापार कर रहे दुकानदारों पर भी कार्रवाई की। अधिकारियों के अनुसार, इन अतिक्रमणकारियों को पहले कई बार नोटिस और चेतावनी दी गई थी, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले बुधवार को भी एचएसवीपी की टीम ने बावल रोड पर पेड़-पौधे बेच रहे अतिक्रमणकारियों को हटाया था। ईओ दीपक घनघस ने स्पष्ट किया कि विभागीय जमीन पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन्होंने भी विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है, वे स्वयं इसे खाली कर दें, अन्यथा विभाग कड़ी कार्रवाई करना जारी रखेगा।
अवैध कब्जे हटाने के दौरान पुलिस व कब्जाधारियों में नोंक-झोंक भी हुई। लेकिन भारी पुलिस तैनाती के कारण कब्जाधारियों को खदेड़ दिया गया।

Advertisement

Advertisement