For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

HSVP : एन्हांसमेंट के समाधान के लिए बड़ा कदम, इस योजना के तहत कम राशि में होगा समाधान; 14 मई तक कर सकेंगे आवेदन

06:43 PM Feb 28, 2025 IST
hsvp   एन्हांसमेंट के समाधान के लिए बड़ा कदम  इस योजना के तहत कम राशि में होगा समाधान  14 मई तक कर सकेंगे आवेदन
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 28 फरवरी।

Advertisement

हरियाणा सरकार ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) से प्राप्त प्लॉटधारकों की बार-बार आने वाली एन्हांसमेंट की परेशानी को दूर करने की दिशा में एक और कदम उठाया है। राज्य सरकार ने ‘विवादों से समाधान’ योजना-2024 के तहत प्लॉट धारकों को एक और मौका दिया है। प्राधिकरण से प्लॉट ले चुके लोगों को एन्हांसमेंट के समाधान के लिए 14 मई, 2025 तक आवेदन करने की अनुमति दी है।

प्राधिकरण प्रवक्ता ने बताया कि इस योजना के तहत कम राशि में भुगतान करने का एक बार फिर से सुनहरा अवसर दिया है। इसमें प्लॉटधारक अपनी बकाया एन्हांसमेंट राशि को रियायती दर पर निपटा सकते हैं। इसमें कोई कानूनी जटिलता भी नहीं है। योजना विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत आने वाले आवासीय प्लॉट, फ्लोरवाइज रजिस्ट्रेशन, ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी, साथ ही संस्थागत और औद्योगिक प्लॉट वाले सभी आवंटियों और प्लॉटधारकों के लिए उपलब्ध है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि योजना 140 सेक्टरों में फैली है। 5000 से अधिक आवेदकों के लिए 550 करोड़ रूपये से अधिक की छूट प्रदान करती है। योजना का 223 आवंटी पहले ही लाभ उठा चुके हैं। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से प्राप्त प्लॉट धारकों को समय रहते अपनी एन्हांसमेंट की परेशानी को दूर करने का आह्वान किया है। एन्हांसमेंट के समाधान के लिए आवेदक आगामी 14 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement