मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संघर्ष समिति से जुड़ें एचएसजीपीसी सदस्य : नलवी

08:03 AM Feb 02, 2025 IST
दीदार नलवी

शाहाबाद मारकंडा (निस)

Advertisement

हरियाणा सिख समाज संस्था के संस्थापक एवं प्रदेशाध्यक्ष वार्ड 13 से निर्वाचित सिख नेता दीदार सिंह नलवी ने एचएसजीपीसी के नवनिर्वाचित 40 उम्मीदवारों में से जागती जमीर वाले सदस्यों से अपील की है कि हमें सोचना होगा कि क्या वह अकाली दल-इनेलो के गुलाम होकर रहना चाहते हैं या हरियाणा के सिखों की धार्मिक, राजनीतिक व सामाजिक प्रभुसत्ता के समर्थन में हैं। नलवी ने कहा कि इस चुनाव में सिख मतदाताओं ने उन्हें उनका गुलाम रहने के लिए मतदान नहीं किया। अभी समय है कि वह सोचे और हरियाणा सिख गुरुद्वारा साहिबान बचाओ संघर्ष समिति के झंडे तले एकत्रित होकर सिख समाज को आजाद रखने के लिए संघर्ष करें। नलवी का मानना है कि 40 सदस्यों को चुनने के लिए जो आजादी हमने पंजाब के अकाली दल से प्राप्त की थी, उसे अब अकाली दल-इनेलो के नेताओं ने कुछ एक स्वार्थी उम्मीदवारों से सांठगांठ करके खत्म कर दिया है। संघर्ष समिति की बैठक के स्थान का शीघ्र एेलान किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement