For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एचएसजीएमसी अमृतधारी विद्यार्थियों की पूरी फीस करेगी माफ

08:13 AM May 08, 2024 IST
एचएसजीएमसी अमृतधारी विद्यार्थियों की पूरी फीस करेगी माफ
कैथल के गुरु तेग बहादुर खालसा स्कूल में बीबी राणा कौर भट्टी का स्वागत करते स्टाफ सदस्य। -हप्र
Advertisement

कैथल, 7 मई (हप्र)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की सदस्य व शिक्षा सब कमेटी की चेयरपर्सन बीबी राणा कौर भट्टी ने मंगलवार को कैथल में गुरु तेगबहादुर खालसा स्कूल के स्टाफ की मीटिंग ली। कॉलेज स्टाफ की मीटिंग लेते हुए चेयरपर्सन ने शिक्षण संस्थान के अधूरे पड़े कार्यों की जानकारी ली।
उन्होंने अब तक हुए कार्यों के बारे में भी जाना और स्टाफ के सुझाव मांग कर उन पर अमल करने का आश्वासन दिया। बीबी राणा कौर भट्टी ने बताया कि संस्था के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने अपनी टीम के साथ मिलकर विद्यार्थी हित में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। इसके तहत अमृतधारी अभिभावकों के अमृतधारी विद्यार्थियों की पूरी फीस माफ होगी। उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत किया जाएगा। कक्षाओं में जाकर उन्होंने विद्यार्थियों से भी बातचीत की। इससे पहले उन्होंने स्कूल में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया।बीबी राणा कौर भट्टी ने कहा कि संस्था के सभी स्कूलों में कॉलेज की खाली पड़ी जमीन पर पौधारोपण किया जाएगा।
इस मौके पर हरियाणा कमेटी के उप सचिव सतपाल सिंह, सहायक सुपरवाइजर हरदयाल सिंह सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×