For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एचएसजीएमसी कर्मचारियों का लघु सचिवालय पर प्रदर्शन

10:45 AM Apr 12, 2024 IST
एचएसजीएमसी कर्मचारियों का लघु सचिवालय पर प्रदर्शन
कुरुक्षेत्र स्थित लघु सचिवालय में बृहस्पतिवार को धरना देते हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 11 अप्रैल (हप्र)
बैंक खाते डेबिट फ्रीज किए जाने के विरोध में हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (एचएसजीएमसी) कर्मचारियों ने दूसरे दिन हड़ताल कर जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारी सहायक सुपरवाइजर हरकीरत सिंह के नेतृत्व में लघु सचिवालय पहुंचे, जहां कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए 15 अप्रैल तक बैंक खातों से डेबिट फ्रीज हटाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेताया कि यदि 15 अप्रैल तक उनकी मांग नहीं मानी गई, तो फिर हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अधीन काम कर रहे प्रदेश भर के कर्मचारी लघु सचिवालय पर एकत्रित होकर डीसी कार्यालय का घेराव करेंगे। इससे पहले कर्मचारियों ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के हैड ऑफिस में हड़ताल करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सहायक सुपरवाइजर हरकीरत सिंह ने कहा कि अगर किसी भी तरह से गुरु घर के फंड का दुरुपयोग हुआ है, तो सरकार उसकी जांच करवाए। परंतु संस्था के बैंक खाते डेबिट फ्रीज करना किसी भी तरह से उचित नहीं है। इससे न सिर्फ कर्मचारियों को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि संस्था का नाम भी बदनाम हो रहा है। इसलिए सरकार को हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी एवं गुरुद्वारा साहिबान के बैंक खातों से डेबिट फ्रीज हटा देना चाहिए।
प्रदर्शन में उप सचिव रूपिंदर सिंह, सतपाल सिंह, अमरिंदर सिंह, सहायक सुपरवाइजर तलविंदर सिंह, रेशम सिंह, जगजीत सिंह, हरदियाल सिंह, गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी के मैनेजर जज सिंह, सुखविंदर सिंह, हरमीत सिंह, कुलदीप सिंह, नवराज सिंह, गुरिंदरजीत सिंह भी शामिल हुए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×