For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एचआरटीसी के पेंशनरों ने जताया रोष

07:32 AM Jun 11, 2025 IST
एचआरटीसी के पेंशनरों ने जताया रोष
Advertisement

नाहन, 10 जून (निस)
हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच नाहन की मासिक बैठक मंगलवार को अध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आईएसबीटी नाहन में संपन्न हुई। बैठक की कार्रवाई का संचालन महासचिव हर शरण शर्मा ने किया। इस दौरान बैठक में सभी सदस्यों ने एक स्वर में निगम प्रबंधन और सरकार के प्रति गहरा रोष प्रकट किया। बैठक में उपस्थित सेवानिवृत्त कर्मियों सतीश चंद्र गर्ग, सुरेश कुमार, अमन कुमार, गीता राम, अमरीश कुमार, सोमदत्त, अशरफ अली, मोहम्मद इस्लाम, गोरखा राम, बृजभूषण, रामनाथ, गुमान सिंह, तारो देवी, मीना धवन, चांद बीबी, शशि बाला व राधा देवी ने आदि कहा कि निगम प्रबंधन व सरकार पेंशनरों की देनदारियों को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। कभी भी उन्हें पहली तारीख को पेंशन नहीं मिल पाती। इस मर्तबा भी 10 जून बीत जाने के बाद भी मई माह की पेंशन नहीं मिल पाई है। इसी तरह 1 जनवरी 2006 संशोधित पेंशन, 1 जनवरी 2016 से नया वेतनमान, 2015 से पेंडिंग डीए बिलों के साथ साथ वर्तमान डीए और पिछले ढाई वर्ष से पेंडिंग मेडिकल बिलों के भुगतान की मांग फिर से दोहराई गई। हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच नाहन के अध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर, महासचिव हर शरण शर्मा ने कहा कि भविष्य में राज्य कार्यकारिणी के दिशानिर्देशों अनुसार निगम प्रबंधन और सरकार के खिलाफ सामूहिक कदम उठाए जाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement