For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एचआरटीसी ले रही जनविरोधी और तुगलकी फैसले : जयराम ठाकुर

07:03 AM Oct 18, 2024 IST
एचआरटीसी ले रही जनविरोधी और तुगलकी फैसले   जयराम ठाकुर
Advertisement

शिमला, 17 अक्तूबर (हप्र)
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में 5 किलो के बैग पर भी किराया वसूलने के फैसले के बाद सुक्खू सरकार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गई है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एचआरटीसी द्वारा जारी नई अधिसूचना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि एचआरटीसी हर दिन जनविरोधी और तुगलकी फैसला ले रही है। बच्चों की साइकिल और शादी विवाह के एल्बम तक का किराया वसूलने के बाद अब सरकार 5 किलो के बैग का भी किराया वसूलने जा रही है।
उन्होंने कहा कि एचआरटीसी द्वारा जारी की गई नई अधिसूचना जन विरोधी होने के साथ-साथ हास्यास्पद भी है। सरकार हर दिन एचआरटीसी को लेकर कोई न कोई उपलब्धि बताती रहती है कि सरकार की योजनाओं से इतने करोड़ का फायदा हुआ, लेकिन हर दिन एचआरटीसी से सफर करने वाले लोगों को परेशान करने, उन पर आर्थिक बोझ डालने के फैसले ही सामने आते हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार इस तरह की गैर जिम्मेदारी और संवेदनहीनता से बाज आए और आम आदमी को परेशान करने वाले फैसले वापस ले।

Advertisement

Advertisement
Advertisement