मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

HRTC Bus Accident: हिमाचल के सोलन में HRTC की बस पलटी, 17 यात्री घायल

11:57 AM May 16, 2025 IST
दुर्घटनास्थल पर मौजूद लोग। ट्रिब्यून

सोलन, 16 मई (ट्रिन्यू)

Advertisement

HRTC Bus Accident: सोलन जिले के सरियांग गांव के पास शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे एक एचआरटीसी बस (HP 03B 6202) हादसे का शिकार हो गई। शीलघाट से शिमला जा रही इस बस के पलटने से उसमें सवार लगभग 17 यात्री घायल हो गए। गनीमत रही कि कोई गंभीर जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा के जरिए अर्की सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, 3 से 4 यात्रियों को सिर में चोटें आई हैं, जबकि अन्य को मामूली खरोंचें व चोटें लगी हैं।

Advertisement

डीएसपी सरकाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि हादसे के सही कारणों का पता तकनीकी जांच के बाद ही चलेगा, लेकिन प्रारंभिक जांच में ड्राइवर ने बताया कि बस की प्रेशर पाइप फट गई थी। बड़ी दुर्घटना को टालने के लिए उसने बस को पहाड़ी से टकरा दिया, जिससे बस पलट गई।

मौके पर राहत और बचाव कार्य समय रहते शुरू कर दिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement
Tags :
Himachal Bus Accidenthimachal newsHindi NewsHRTC BusHRTC Bus AccidentSolan bus accidentएचआरटीसी बसएचआरटीसी बस दुर्घटनासोलन बस दुर्घटनाहिंदी समाचारहिमाचल बस दुर्घटनाहिमाचल समाचार