For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एचआरएमएस पोर्टल से विवि की स्वायत्तता को खतरा

01:31 PM Aug 20, 2021 IST
एचआरएमएस पोर्टल से विवि की स्वायत्तता को खतरा
Advertisement

हिसार, 19 अगस्त (निस)

Advertisement

लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ ने पेनडाउन स्ट्राइक की और एचआरएमएस पोर्टल लागू करने का विरोध किया। लुवास शिक्षक संघ के प्रधान डॉ. अशोक मलिक ने बताया कि सरकार ने प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में एचआरएमएस पोर्टल लागू करने का जो फैसला किया है, वह अनुचित है। बृहस्पतिवार को लुवास के शिक्षक संघ ने एचआरएमएस पोर्टल लागू करने के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम विश्वविद्यालय के विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉ. दिवाकर शर्मा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर के विश्वविद्यालय की स्वायत्तता खत्म करने के लिए तथा उन्हें बर्बाद करने के लिए हरियाणा सरकार ये योजना लायी है, इसका प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के शिक्षक संघ तथा गैर शिक्षक संगठन विरोध करते हैं।

23 अगस्त के धरने काे दिया समर्थन

Advertisement

संघ ने ऐलान किया कि 23 अगस्त को इस नीति के खिलाफ प्रदेशभर में दिए जा रहे धरने को भी लुवास का समर्थन है और इसमें लुवास शिक्षक संघ बढ़चढ़कर भाग लेगा। इस अवसर पर लुवास प्राध्यापक संघ के सहसचिव डॉ. मान सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. इंदू तथा कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. सुशील और डॉ. राजेश

उपस्थित थे।

Advertisement
Tags :
Advertisement