For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘पीजीटी अंग्रेजी की स्क्रीनिंग परीक्षा पुन: करे एचपीएससी’

10:48 AM Dec 18, 2024 IST
‘पीजीटी अंग्रेजी की स्क्रीनिंग परीक्षा पुन  करे एचपीएससी’
Advertisement

पंचकूला, 17 दिसंबर (हप्र)
आवेदकों ने एचपीएचसी से पीजीटी अंग्रेजी की स्क्रीनिंग परीक्षा दोबारा करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सीएम को भी शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि जल्द सीएम से मिलकर भी बात रखेंगे और अगर सुनवाई नहीं हुई तो कोर्ट भी जायेंगे। आवेदक जतिन सोनी, विक्रांत, पंकज, हर्ष, सविता व हनुमान ने कहा कि जिस परीक्षा के आधार पर मेरिट तय होनी है, उस परीक्षा के 100 में से 33 अंकों के एमसीक्यू गलत थे। एेसे में एचपीएससी द्वारा तैयार मेरिट न्याय संगत नहीं है। ये परीक्षा 17 अक्तूबर, 2024 को हुई थी। इसमें प्रदेश से 4800 आवेदक बैठे थे। एचपीएससी द्वारा पहले घोषित रिजल्ट पर आई आपत्तियों के बाद फाइनल घोषित परीक्षा में 33 प्रश्नों के जवाबों को हटा दिया गया। एचपीएससी ने ग्रेस अंक अपनाकर 12 दिसंबर को 100 अंकों में से रिजल्ट घोषित कर दिया। एचपीएससी सचिव मुकेश आहूजा ने कहा कि लिखित शिकायत आने के बाद आयोग उचित कार्रवाई करेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement