For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एचपीएससी की परीक्षाएं 29 को, फिर डाउनलोड करने होंगे एडमिट कार्ड

09:23 AM May 16, 2025 IST
एचपीएससी की परीक्षाएं 29 को  फिर डाउनलोड करने होंगे एडमिट कार्ड
Advertisement

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : हरियाणा लोकसेवा आयोग (एचपीएससी) द्वारा 11 मई को आयोजित की जाने वाली जिन परीक्षाओं को स्थगित किया गया था, वे अब 29 मई को आयोजित की जाएंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालातों के चलते आयोग ने परीक्षाओं को स्थगित किया था। आयोग प्रवक्ता ने बताया कि कॉलेज कैडर के सहायक प्रोफेसर के पदों पर रसायन विज्ञान (विज्ञापन संख्या 43/2024) विषय की परीक्षा प्रातःकालीन सत्र में तथा भौतिकी (विज्ञापन संख्या 61/2024) विषय की परीक्षा सायंकालीन सत्र में 29 मई को संपन्न कराई जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र पुनः डाउनलोड करने होंगे। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग द्वारा शीघ्र ही जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे नवीनतम जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें। वहीं दूसरी ओर, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेंद्र चौहान ने बताया कि ग्रुप-डी यानी चतुर्थ श्रेणी के 7 हजार 596 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement