एचपीएमसी की जूस की थोक कीमतें होगीं महंगी
शिमला, 5 जुलाई (निस)
हिमाचल प्रदेश फल एवं विधायन निगम जूस की थोक कीमतों में इजाफा करेगा। पैकिंग सामग्री महंगी होने की वजह से निगम ने जूस की थोक कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। सेब सीजन के मद्देनजर निगम में आउट सोर्स पर 150 कर्मचारियों की भर्ती होगी। साथ ही पराला में निर्माणाधीन फल विधायन संयंत्र के काम में भी तेजी लाई जाएगी। आज बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई एचपीएमसी के निदेशक मंडल की बैठक में यह फैसले लिए गए। केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पाबंदी है। पैकिंग सामग्री की कीमतें बाजार में बढ़ी हैं। सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर अब एचपीएमसी को कागज की स्ट्रा का उपयोग करना होगा। बताया जा रहा है कि कागज की स्ट्रा की कीमत बाजार में अधिक है। लिहाजा जूस की थोक कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया। एचपीएमसी के 200 एमएल की पैकिंग में 100 फीसदी एप्पल जूस का एमआरपी 25 रुपए है। इसी तरह निगम द्वारा तैयार किए जाने वाले लीची ,ग्वावा जूस की वर्तमान में 20 रुपए प्रति पैक कीमत है।