For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कोयला चोर कैसे बना कोहिनूर : सुशील गुप्ता

10:47 AM Apr 30, 2024 IST
कोयला चोर कैसे बना कोहिनूर   सुशील गुप्ता
पिहोवा के बटेड़ी गांव में सभा को संबोधित करते आप प्रत्याशी सुशील गुप्ता। -निस
Advertisement

पिहोवा, 29 अप्रैल (निस)
आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सुशील गुप्ता ने पिहोवा हलके के गांव गुमथलागढ़, बटेड़ी, थाना गुजरान, खेड़ी शिशगरा, कराह, दीवाना, बखली, जुरासी, बोधिनी सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया तथा ग्रामीण सभाएं की।
गांव बटेड़ी में कांग्रेसी नेता जसमेर बटेड़ी द्वारा आयोजित सभा में बोलते हुए सुशील गुप्ता ने कहा कि देश में तानाशाही चल रही है। भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही इन्हें कोयला चोर कहा था, परंतु अब यह कोयला चोर कोहिनूर कैसे बन गया, इसका किसी को भी पता नहीं है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सभाओं में भाजपा प्रत्याशी के साथ केवल 20 लोग ही हर जगह चल रहे हैं। पिछले कई दिनों से उनके साथ गिने-चुने लोग ही सभाएं कर रहे हैं, परंतु आम आदमी पार्टी की जिस स्थान पर भी ग्रामीण सभा होती है। वह एक
विशाल रैली में बदल जाती है। लोगों का रुझान गठबंधन की ओर है। गठबंधन की सरकार बनेगी व तानाशाही खत्म हो जाएगी।
इस मौके पर कांग्रेस नेता मनदीप चट्ठा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनाप-शनाप भाषण दे रहे हैं। देश के अनेक गंभीर मुद्दे हैं, परंतु वह उन मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाकर इसे इधर-उधर कर रहे हैं।
इस बार बदलाव होगा तथा गठबंधन की सरकार बनेगी। जनसभाओं को आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बलबीर सैनी, वीरभान वकील बाखली, कांग्रेस नेता मनदीप चट्ठा, सुखबीर ग्रेवाल, राकेश बधवार, जसमेर बटेड़ी सहित कई गठबंधन नेताओं ने संबोधित किया। ग्रामीण सभा में प्रत्याशी सुशील गुप्ता को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×