छह महीने में 6.36 लाख गरीब अमीर कैसे बने : दुष्यंत चौटाला
हिसार, 9 जुलाई (हप्र)
पूर्व उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (जजपा) नेता दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को हिसार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बीपीएल कार्ड भाजपा का महज़ चुनावी एजेंडा था, जिसे सिर्फ वोट लेने के लिए इस्तेमाल किया गया, और अब चुनाव के बाद लाखों गरीब परिवारों को सूची से बाहर कर दिया गया है।
दुष्यंत ने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पास ऐसी कौन-सी जादू की छड़ी है, जिससे छह से आठ महीने में ही बीपीएल सूची में शामिल 6.36 लाख गरीब परिवार अमीर हो गए? उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले इन परिवारों को बीपीएल में शामिल कर उनका विश्वास और वोट हासिल किए, लेकिन अब उन्हें सूची से निकालकर उनके साथ धोखा किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि चुनाव से ठीक पहले प्रदेश में एक लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के नए बीपीएल कार्ड बनाए गए थे, लेकिन चुनाव समाप्त होते ही सरकार ने लाखों परिवारों के नाम सूची से काट दिए। जजपा नेता ने बीपीएल परिवारों के लिए सरसों के तेल की बढ़ी हुई कीमतों को गरीबों पर महंगाई का करारा झटका बताया।
पूर्व डिप्टी सीएम ने प्रदेश में बढ़ते अपराध और प्रशासनिक अराजकता को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार की शासन व्यवस्था पर पकड़ कमजोर हो चुकी है। कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं, लेकिन सरकार उनकी समस्याओं के प्रति संवेदनहीन बनी हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि अपराध की घटनाओं में लगातार इज़ाफा हो रहा है और आम नागरिक भय के माहौल में जी रहा है।