For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Houthi Rebels ट्रंप ने यमन में हूती विद्रोहियों पर हमले का आदेश दिया, 18 की मौत

09:04 AM Mar 16, 2025 IST
houthi rebels ट्रंप ने यमन में हूती विद्रोहियों पर हमले का आदेश दिया  18 की मौत
Advertisement

वेस्ट पाम बीच (अमेरिका), 16 मार्च (एजेंसी)
Houthi Rebels अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को यमन में हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों पर सिलसिलेवार हवाई हमलों का आदेश दिया। ट्रंप ने चेतावनी दी कि जब तक ईरान समर्थित हूती विद्रोही अहम समुद्री गलियारे पर आने-जाने वाले मालवाहक पोतों पर हमले बंद नहीं कर देंगे, तब तक अमेरिकी हमले जारी रहेंगे।

Advertisement

हूती विद्रोहियों ने दावा किया कि इन हवाई हमलों में कम से कम 18 नागरिकों की मौत हो गई। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि हमारे बहादुर सैनिक अमेरिकी जलमार्गों और नौसैन्य संपत्तियों की रक्षा के लिए आतंकवादियों के ठिकानों पर हवाई हमले कर रहे हैं। कोई भी आतंकवादी ताकत अमेरिकी वाणिज्यिक और नौसैनिक पोतों को जलमार्गों पर स्वतंत्र रूप से आने-जाने से नहीं रोक सकेगा।
उन्होंने ईरान को भी चेतावनी दी कि वह हूती विद्रोहियों का समर्थन बंद कर दे, अन्यथा उसे इसके कृत्यों के लिए ‘पूरी तरह से जवाबदेह’ ठहराया जाएगा।

हूती विद्रोहियों ने शनिवार शाम को सना और सऊदी अरब की सीमा पर हवाई हमलों की सूचना दी, और रविवार तड़के होदीदा, बायदा और मारिब प्रांतों में भी हवाई हमले किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सना में 13 और सादा में 5 लोगों समेत कुल 18 लोग मारे गए और 24 अन्य घायल हो गए।

Advertisement

अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि यह हूती ठिकानों पर हवाई हमलों की शुरुआत है, और आगे भी हमले किए जाएंगे। हूती विद्रोहियों ने अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement