मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में जहाज पर किया ड्रोन हमला

07:06 AM Jun 24, 2024 IST

दुबई, 23 जून (एजेंसी)
यमन के हूती विद्रोहियों ने रविवार को लाल सागर में एक जहाज पर ड्रोन से हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। हूती विद्रोहियों द्वारा लाल सागर में किया गया यह नवीनतम हमला है। यह हमला ऐसे समय में किया गया है जब अमेरिका ने लाल सागर में आठ महीने तक तैनात रखने के बाद अपने युद्ध पोत ‘यूएसएस ड्वाइट डी. आइजनहावर’ को वापस बुला लिया है। हूती विद्रोहियों द्वारा किए गए इन हमलों के कारण एशिया, पश्चिम एशिया और यूरोपीय बाजारों तक समुद्र के रास्ते वस्तुओं की आपूर्ति करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हूतियों का कहना है कि गाजा पट्टी में इस्राइल और हमास के बीच युद्ध जारी रहने तक वे हमले करना जारी रखेंगे। ब्रिटेन की सेना ने बताया कि हमला विद्रोहियों के कब्जे वाले बंदरगाह पर हुआ था।

Advertisement

Advertisement