हूती मिसाइल हमला : पोत पर सभी भारतीय सुरक्षित
06:39 AM Apr 29, 2024 IST
नयी दिल्ली (एजेंसी)
Advertisement
हूती चरमपंथियों के मिसाइल हमले के बाद भारतीय नौसेना ने पनामा के ध्वज वाले तेल टैंकर पोत ‘एमवी एंड्रोमेडा स्टार’ की तेजी से सहायता की। नौसेना ने रविवार को एक बयान में कहा कि 22 भारतीयों सहित चालक दल के कुल 30 लोग सुरक्षित हैं और पोत अगले बंदरगाह के लिए अपनी निर्धारित यात्रा को जारी रखे हुए है। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नौसेना के विध्वंसक पोत ‘आईएनएस कोच्चि’ ने 26 अप्रैल को टैंकर पर हमले के बाद कार्रवाई करके त्वरित सहायता की। अमेरिकी मध्य कमान ने कहा कि ईरान समर्थित हूती चरमपंथियों ने यमन से व्यापारिक पोत मैशा और एमवी एंड्रोमेडा स्टार के आसपास लाल सागर में तीन बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं।
Advertisement
Advertisement