मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आवास योजना : भुगतान राशि की आसान किस्तें बनाये सरकार

06:55 AM Jun 29, 2024 IST
कर्म चंद रटौली

जगाधरी, 28 जून (निस)
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कर्म चंद रटौली ने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत सरकार के द्वारा लाभार्थियों को अलॉटमेंट लेटर वितरित किए गये हैं। उन्होंने इसके लिए सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार गरीब लोगों समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रही है। जिस व्यक्ति के पास अपना मकान नहीं है उसके सपने को साकार करने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में प्लॉट अलॉटमेंट लेटर वितरित किए जा रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि शहरी क्षेत्र में लाभार्थियों को 30 वर्ग गज के प्लॉट अलॉटमेंट लेटर सरकार द्वारा दिये गए जिसमें 10 हजार रुपये लाभार्थी से फार्म भरते ही सरकार द्वारा लिए गए। कर्मचंद ने बताया कि अब सरकार ने लाभार्थियों को अलॉटमेंट लेटर दिये। पत्र में लिखा हुआ है कि 10 हजार रुपये एक महीने के अंदर और 80 हजार रुपये को 6 किस्तों में जमा कराना है। कर्मचंद ने कहा कि इसे लेकर लाभार्थी चिंतित हैं।
भाजपा नेता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मांग की कि ये किस्तें 2 साल तक की बनायी जाएं। गरीब लोगों के लिए कम समय में इतनी रकम का भुगतान करना मुश्किल है। आसान किस्तों में आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति पैसा चुकाने में समर्थ होगा।

Advertisement

Advertisement