विरोध के बाद हाउसिंग बोर्ड के मकान हुए डी-सील
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 23 जुलाई (हप्र)
मंगलवार को चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की टीम ने सेक्टर 56 में ईडब्ल्यूएस के तीन मकानों को सील कर दिया। इस पर स्थानीय लोगों और आप के वरिष्ठ नेता डॉ. हरमीत सिंह और पार्षद मनोवर ने कड़ा विरोध जताया। भारी विरोध के बावजूद हाउसिंग बोर्ड की टीम ने अपनी कार्रवाई जारी रखी। आप नेता डॉ. हरमीत सिंह और पार्षद मनोवर ने कहा कि प्रशासन काफी समय से भाजपा नेताओं के दबाव में काम कर रहा है और आए दिन चंडीगढ़ की जनता के साथ धक्का हो रहा है। आज बोर्ड की टीम सेक्टर 56 में गरीबों के पांच मकानों को जबरन सील करने पहुंच गई। टीम से कई बार मकानों को सील न करने का अनुरोध किया गया लेकिन किसी की एक न सुनी और अपनी कार्रवाई जारी रखी और मकानों को सील कर दिया गया। लोगों ने मकानों को सील करने के बाद मेयर कुलदीप कुमार और आप की लीगल टीम के लीडर एडवोकेट फेरी सोफत ने यूटी सलाहकार से संपर्क किया। सलाहकार को लोगों के उत्पीड़न के बारे में बताया गया। जिसके बाद इन पांच घरों को डी-सील कर दिया गया।