For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सड़क चौड़ी करने के नाम पर तोड़े मकान, गलत नक्शे के इस्तेमाल का आरोप

08:01 AM May 19, 2025 IST
सड़क चौड़ी करने के नाम पर तोड़े मकान  गलत नक्शे के इस्तेमाल का आरोप
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

भिवानी, 18 मई (हप्र)
भिवानी जिला प्रशासन द्वारा गांव बपोड़ा में सड़क को चौड़ा करने के लिए इन दिनों अवैध कब्जे हटवाने के नाम पर ग्रामीणों के मकान तोड़े जा रहे हैं। इस मामले में ग्रामीणों ने सजरा (गांव के नक्शे) से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले की शिकायत उन्होंने बीते दिनों जिला प्रशासन से की थी, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि गांव बापोड़ा में इन दिनों जिला प्रशासन द्वारा सड़क चौड़ीकरण के लिए ग्रामीणों के घरों को तोड़ा जा रहा है। वे प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ नहीं है, लेकिन गांव के सजरा में छेड़छाड़ करने की जानकारी प्रशासन को होने के बावजूद अधिकारी इस दिशा में कार्य न कर ग्रामीणों से अन्याय कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीते दिनों एक एचसीएस अधिकारी ने भी इस बात की शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने कहा था की गांव बापोड़ा के नक्शे के साथ भारी छेड़छाड़ की गई है, लेकिन उनकी शिकायत के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Advertisement

एसडीएम कार्यालय में रखे रिकार्ड अनुसार हो कार्रवाई

ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन गलत सजरा के आधार पर ग्रामीणों के मकान तोड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है की सजरा से की गई छेड़छाड़ के आधार पर ग्रामीणों के मकान न तोड़े जाये तथा इस मामले की पूरी जांच कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि यह पूरी कार्रवाई सजरे की बजाय जो रिकॉर्ड मुसाबी नामका एसडीएम कार्यालय में होता है, उसके आधार पर की जाए जोकि एकदम सही व सुरक्षित है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement